happy new year 2024 shayari wishes in hindi
1.नए साल की पहली किरना सवेरा लाए,
खुशियों का हर पल हमारे दिल को भर जाए।
2.आने वाला साल हो खुशियों का खजाना,
मिले आपको सुख-शांति का समर्पण।
3.नया साल लेकर आए खुशियों का संगम,
हर दर्द-ओ-ग़म को करें हम भूल कम।
4.चमकता रहे रौशनी का यह साल नया,
हो आपकी जिंदगी में हमेशा मस्ती और खुशिया भरा।
5.खुशियों का हो संगम, प्यार भरी रात,
नया साल लेकर आए बहुत सारी मिठास।
6.आपकी मुस्कान हो सदा हंसी बनी रहे,
नए साल में हो सबका दिल से स्वागत।
7.सबका दिल मिलकर बनाए रखें ख्याल,
नया साल लेकर आए बहुत सारे प्यारे पल।
8.हर लम्हा हो खुशी से भरा,
नया साल हो सबके लिए बहुत ही प्यारा।
9.नए साल की सुबह लाए नई रौशनी,
खुशियों से भरा हो हर पल आपका जीवनी।
10.आपको मिले नये साल में सब कुछ,
जो दिल चाहे, वह सब हो, यही है दुआ हमारी इस बार।
नए साल 2024 की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें